Breaking News

किसान नौजवान व्यापारियों की सपा ही कर सकती है उम्मीदे पूरी : मुलायम सिंह



पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए पिता मुलायम सिंह ने की चुनावी जनसभा

ए कुमार

मैनपुरी ।। उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के चुनाव की बात करेंगे तो मैनपुरी में तृतीय चरण के मतदान को लेकर आगामी 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे चुनावी प्रचार खत्म होने में अब मात्र 1 दिन शेष रह गया है आज अगर मैनपुरी के चुनाव की बात करेंगे तो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद प्रत्याशी हैं अखिलेश यादव के लिए पहली बार चुनावी जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे मुलायम सिंह यादव की बात करेंगे तो अपने पुत्र के लिए पिता की यह पहली जनसभा रही मुलायम सिंह यादव के मंच पर पहुंचते ही पूरा फील्ड समाजवादियों के नारों से गूंजने लगा ।








मुलायम सिंह यादव ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि- समाजवादी पार्टी की नीतियां ही किसानों के हित में हैं ।आज नौजवान बेरोजगार हैं । हमारी सरकार आने पर नौजवानों के लिए रोजगार और नौकरी का इंतजाम किया जाएगा । आज अगर देश को कोई तरक्की के रास्ते पर ले जा सकता है वह सिर्फ किसान,नौजवान और व्यापारी ही है । सपा की नीतियां बिल्कुल स्पष्ट है किसान नौजवान व्यापारी यह तीनों मिलकर देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं ।आज बेरोजगार नौजवानों की संख्या ज्यादा है लोग आज सपा से उम्मीद लगाए बैठे है । समाजवादी पार्टी ही उनकी उम्मीदों को पूरा कर सकती है । आज यहां पर लाखों लोग आए हैं हम आपको निराश नहीं करेंगे । आगे उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में अपने चुनावी भाषण में कहा सपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिता देना वहीं अखिलेश को भी यहां से रिकॉर्ड मतों से जिता देना।


जिसके बाद मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अपने पिता नेताजी मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद देते हुए कहा  कि-आज के कार्यक्रम में नेताजी के आ जाने से खूबसूरती बढ़ गई है और आज की सभा में चार चांद लग गए हैं । क्योंकि यह क्षेत्र नेताजी का है ,जहां पर उन्होंने पढ़ा और पढ़ाया,कुश्ती लड़ी और लड़ाई, राजनीति सीखी व चरखा दाव लगाकर नेता जी ने सपा को इस ऊंचाई पर पहुंचाया । अब उस समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है ।

वहीं उन्होंने आज उसी क्षेत्र में हो रही देश के गृह मन्त्री अमित शाह की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि में अभी आ रहा तो मैंने देखा कि अपनी विरोधी पार्टी की रैली वाला मैदान खाली था । वही कुर्सियां भी खाली पड़ी हुई थी । नेताजी के आने से वह अपना उड़न खटोला लेकर भाजपा वाले चले गए ।

उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि 20 तारीख को भाजपा के बूथ पर भूत नाचेंगे, वहां मक्खी मारने वाला भी कोई नहीं मिलेगा ।वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा साजिश कर सकती है आज उनके साथ कोई नहीं है ।भाजपा सबसे झूठी पार्टी है । इनको अपना नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी कर लेना चाहिए । सहानुभूति जुटाने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते हैं इनसे होशियार रहना ।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कानून को नहीं मानते है, हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए और ना ही हमें उनकी जरूरत है । हम प्रदेश को खुशहाली पर ले जाना चाहते हैं । इस सरकार ने रोजगार नहीं दिया ,नौजवानों की नौकरी छीन गई । इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है,बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है ।

वहीं उन्होंने जनता से अपील की इस चुनाव में हमारी मदद कर देना हमें नेता जी ने अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया है । उन्होंने लोगों से पूँछा कि बताओ सरकार बनाओगे कि नहीं । उन्होंने करहल से भी भाजपा के प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी के पास आज वोट नहीं है ।बवे सभी दलों में घूम घूम आए हैं इसलिए संबंध बनाने करहल में आए हैं । प्यार से उनको चारपाई बिछा देना और उनसे पूँछना कि भाजपा के वादों का क्या हुआ । वह तो दिल्ली के मंत्री हैं इन्होंने जातीय मतगणना भी नहीं कराई ।उन्होंने अंत में कहा कि विरोधी साजिश कर सकते हैं आज 1100000 पद खाली है । यह आपका चुनाव है । हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आप सभी का सम्मान होगा ।


बाइट-1-मुलायम सिंह यादव




         2-अखिलेश यादव (प्रत्याशी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष