Breaking News

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 1 पेंटर की हुई मौत,मालकिन व दूसरा पेंटर व मालकिन मकान भी झुलसे

 



बलिया।। शहर क्षेत्र के बहादुरपुर कालोनी (डॉ कालिंदी पांडेय की गली) में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दुबहर थाना क्षेत्र के सवरूबांध निवासी पेंटर सद्दाम शेख (30) की मौत हो गई, जबकि इरफान शेख (28) निवासी सवरुबांध व मकान मालकिन अनिता त्रिपाठी गंभीर रूप से झुलस गयी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 



उधर, सद्दाम की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर कालोनी में धर्मेंद्र त्रिपाठी के मकान की छत पर पेंटिग का काम चल रहा था। इस दौरान बगल से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेंटर सद्दाम की मौत हो गई। साथ में काम करे साथी इरफान शेख व बगल में खड़ी अनिता त्रिपाठी झुलस गईं।

कालोनियों के बीच से गुजर रहे हाई टेंशन के तारों को लेकर बिजली विभाग की अक्सर लापरवाहियां समय समय पर जानलेवा साबित होती है। लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने आजतक यह देखने की कोशिश ही नही की है कि रिहायशी इलाकों से गुजर रहे हाई टेंशन तार की स्थिति क्या है ?