Breaking News

बच्ची ने जगायी बच्चो में शिक्षा की अलख : इनाम की धनराशि से गरीब बच्चों में बांटी किताब पेंसिल कॉपी व टॉफी

 


संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया ।। सामाजिक कार्य करने की न तो कोई उम्र होती है, न ही धनवान होने की अनिवार्यता,यह सिर्फ व सिर्फ उस व्यक्ति की इच्छाशक्ति पर निर्भर होता है । ऐसा ही एक बच्ची ने कर के दिखाया ।

केंद्रीय विद्यालय छपरा में कक्षा पांचवीं की छात्रा नंदिनी द्विवेदी ने प्रगीत संस्कृत स्तोत्रो से प्राप्त पारितोषिक की धनराशि से सोमवार को मुसहर समुदाय के एक दर्जन से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किताब, कॉपी, पेंसिल, इरेजर के साथ चॉकलेट का वितरण किया। 



नंदिनी ने नौनिहालों को पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से गरीबी दुर करने के साथ ही समाज में व्याप्त रूढ़ियों को समाप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय हैं कि नंदिनी बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखती है। उसके इस कार्य में  पिता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष द्विवेदी पूरा सहयोग करते हैं।