Breaking News

खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी,छट्ठू राम और दिनेश ने पहले दिन किया नामांकन,56 बिके नामांकन फॉर्म

 





मधुसूदन सिंह

बलिया : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए नामांकन का कार्य शुक्रवार 4 फरवरी  से प्रारंभ हुआ। पहले दिन योगी सरकार के खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी समेत कुल तीन नेताओ ने नामांकन किया । वही 56 नामांकन फार्म खरीदे गए। खरीदे गए फार्मों में बांसडीह में 18, बैरिया में 05, सिकंदरपुर में 05, फेफना में 09, बलिया सदर में 08, बेल्थरा रोड में 07 और रसड़ा में 04 फॉर्म खरीदे गए।







 बता दे कि फेफना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार खेलमंत्री  मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट में दौड़ लगाते हुए अपना नामांकन किया। फेफना विधानसभा से मंत्री उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया। जहां उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं तो वही दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं। तीसरा नामांकन  बेल्थरा रोड से भाजपा उम्मीदवार छट्ठू राम ने किया। 

भाजपा के दोनों प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन के लिये सांसद द्वय वीरेंद्र सिंह मस्त व नीरज शेखर समर्थको व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के साथ जमे रहे ।