Breaking News

विधान परिषद का चुनाव भी विधान सभा चुनाव के साथ,अबकी सत्ता का रसूख नही जीता पायेगा चुनाव




मधुसूदन सिंह

लखनऊ ।। चुनाव आयोग ने सत्ता के बल पर विधान परिषद का चुनाव जीतने की राजनीतिक दलों की आशाओं पर पानी फेरते हुए विधानसभा चुनाव के साथ करने की घोषणा करके सभी को हैरत में डाल दिया है । अब प्रत्याशियों को सत्ता का सहयोग नही मिलने वाला है । बता दे कि पहले प्रत्याशी उसी दल के जीतते थे जिस दल की सरकार होती थी और यह चुनाव अकेले होता था । चुनाव आयोग ने अबकी बार सभी का गणित बिगाड़ते हुए विधानसभा चुनाव के साथ कराने की घोषणा करके राजनेताओ को पशोपेश में डाल दिया है । अब नेता जी अपना वोट मांगे कि बिधान परिषद प्रत्याशी का समझ नही पा रहे है ।









बता दे कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। 3 और 7 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। 12 मार्च को नतीजे आएंगे। अब देखना है कि जो केवल धनबल और सत्ता बल के द्वारा विधान परिषद सदस्य बन जाते थे ,इस बार बनते है कि नही ।