Breaking News

भाजपा की सरकार नाजी की राह पर,धर्म विशेष के खिलाफ आंदोलन चलाने वालों को दे रही है संरक्षण : लक्ष्मण यादव नेता माले

 


संवैधानिक भावना से खिलवाड़ कर रहा है धर्म संसद-माले

विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। विगत दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में कथित धर्मगुरूओ/धर्माचार्याे द्वारा एक  धर्म विशेष  संप्रदाय के खिलाफ की गयी अमर्यादित भाषणों के खिलाफ एवं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कमेटी सदस्य लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के समक्ष धरना दिया । धरना के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा जिसमें धर्म संसद पर रोक लगाने तथा अमर्यादित भाषण देने वाले कथित धर्माचार्याें के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी।







 इस अवसर पर माले नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि-धर्मचार्या एवं धर्म गुरू एक विशेष धर्म एवं संप्रदाय के विरूद्ध अमर्यादित भाषण दे कर देश के संवैधानिक भावना से खिलवाड़ कर रहें हैं। ऐसे भाषण देने वाले देश के एकता एवं अखण्डता के लिए खतरा है। वे धर्म की आड़ में अधर्म फैला रहें हैं, जो समाजहित में नहीं है। जो लोग समाज में नफरत फैला रहें है वे साधू व समाज सुधारक नहीं हो सकते हैं। ऐसे तत्वों को बल पूर्व रोकना होगा एवं समाज को ऐसे वेशधारियों को पहचानना होगा। कहा कि भाजपा सरकार नाजी की राह पर है। जो एक धर्म के खिलाफ अभियान चलाने वालों को संरक्षण दे रही है। 

इस अवसर पर  प्रमुख रूप से मो0 युसूफ, शिव विलास साह, तेज नारायण (आप), विजय कुमार, उमाशंकर पटेल, जैनुद््दीन, कन्हैया गोड़, रमेश विन्द, राजेश गोड, रज्जब खां, विनय खरवार, मुन्ना तुरहा, सन्तोषी तुरहा, सुभाष गुप्ता, आशा देवी,पार्वती देवी, राजकुमारी, सिहांसन पटेल, भोला अंसारी, अनिरूद्ध प्रसाद आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।