Breaking News

जिले के 12 किसान चले अयोध्या, कृषि विश्वविद्यालय में भ्रमण कर सीखेंगे उन्नति खेती के गुण

 



 एल डी एम राज कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया,बलिया द्वारा चयनित  नाबार्ड के सहयोग से बलिया जिले से 12 किसानों के दल को तीन दिवसीय कैट भ्रमण के लिए एलडीएम राज कुमार पांडेय और नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश कुमार झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।एलडीएम ,बलिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के लिए यह सौभाग्य कि बात है कि कृषि की उन्नति एवं विकास के लिए नाबार्ड   के माध्यम से किसान आधुनिक खेती से जुड़ रहे है तथा किसानों को उन्नतिशील खेती हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज,अयोध्या पर भ्रमण कराया जा रहा है,जिससे किसान कृषि सम्बन्धित नई तकनीकी अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर बन कर भारत सरकार के सपनों को साकार कर सकते है ।







माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा चयनित किसानों को फील्ड भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यानों द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा । जिससें किसानों को वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरुक करनें में महत्वपूर्ण भूमिका होगी । 12 प्रगतिशिल किसानों को संस्था   कुमारगंज, अयोध्या में स्थित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्म हाउस पर सघन बागवानी, शीड प्रोसेसिंग यूनिट, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, पाॅली हाउस आदि की जानकारी दी जायेगी ।

 इसी के साथ भ्रमण के दौरान किसानों को हर्बल गार्डेन,सब्जी आदि की खेती एवं सिंचाई की ड्रिप एरिगेशन, स्प्रिंकलर आदि नई पद्धतियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी । साथ ही एफ.पी.ओ. के गठन में भी यह भ्रमण सहायक होगी, जिससे किसानों के आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया, इस दौरान राजनारायण सिंह,नितेश उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, चन्द्रभान सिंह,स्वामी नाथ राजभर, विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ननहकू कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, विनोद कुमार मौर्य, लक्ष्मण कुशवाहा, लाल मोहर कुशवाहा, युवराज कुमार, पुनीत कुमार सहित सभी चयनित किसान उपस्थित रहे।