Breaking News

सात विधान सभाओं में मतदान पार्टियों का प्रस्थान, सील्ड ईवीएम की वापसी तथा मतगणना के लिए स्थल निर्धारित

 


बलिया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का नामांकन/संवीक्षा/नाम वापसी/प्रतीक आवंटन, मतदान पार्टियों का प्रस्थान, सील्ड ई0वी0एम0 की वापसी तथा मतगणना हेतु चयनित स्थलों का विवरण निर्धारित किया गया है। 


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 357- बेल्थरारोड़ (अ0जा0) में रिटर्निग ऑफिसर उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड़, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष उप संचालक चकबन्दी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान स्थल, सील्ड ईवीएम की वापसी स्थान तथा मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलिया में होगा। 

358-रसड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रसड़ा तथा नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान स्थल कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया होंगे। 

359-सिकन्दरपुर में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सिकन्दरपुर तथा नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रेट बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन मण्डी बलिया।









 360-फेफना में रिटर्निंग ऑफिसर अपर उप जिलाधिकारी बलिया, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष तहसीलदार मॉडल तहसील सदर, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी बलिया। 

361-बलिया नगर में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सदर, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी सदर मॉडल तहसील, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया। 

362-बासडीह में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बाँसडीह, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन  मण्डी समिति बलिया। 

363-बैरिया में एसडीएम बैरिया, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलिया में होंगा।