Breaking News

बैंकों के परिसर में पहुंचे इंस्पेक्टर उभांव,की चेकिंग,दिया फ्राड गिरी पर रोक का निर्देश




नीलेश दीप

बिल्थरारोड बलिया ।।   इंस्पेक्टर  उभांव अविनाश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को नगर के विभिन्न बैंको के परिसर में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की और बैंक मैनेजरों से आवश्यक जानकारी ली । ज्ञात हो कि नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक में आये दिन हो रहे किसी न किसी खाता धारक के खाते से फ्राड करके ऑनलाइन पैसे गायब होने की मिल रही शिकायतो के बाद बृहस्पतिवार को  इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने दलबल के साथ बैंक पहुँचकर बैंक मैनेजर से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इंस्पेक्टर उभाव श्री सिंह ने बैंक मैनेजर से  खातों धारको के खाते से हो रहे पैसे निकालने की फ्राडगिरी पर निगरानी रखने और उनके खाते में पैसे वापस कराने के लिए कहा।






 

बैंक चेकिंग के दौरान  बैंक मैनेजर को इमरजेंसी सायरन हमेशा सही ढंग से चलने के लिए कहा तथा सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच की । बैंक चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने नगर के सभी बैको में पहुँचकर सीसीटीवी कैमरे व इमरजेंसी सायरन ठीक करने के लिए कहा । बैंक चेकिंग के दौरान अनावश्यक लोगो को बैंक परिसर में नही रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध घूमते हुए पाया जायेगा तो उनके खिलाफ करवाई की जायेगी। चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक दिनेश शर्मा, कांस्टेबल भानु पांडे , प्रदीप मद्धेशिया, अंकुर वर्मा आदि मौजूद रहे।