Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन,बच्चो में दिखा गजब का उत्साह



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय बराईच पर गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में अवराई कलां न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

                 खेल स्पर्धा को संबोधित करते हुए एबीएसए ने कहा कि खेल स्पर्धा से क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा तथा उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी। उन्होंने बताया कि खेलों का आयोजन सभी न्याय पंचायतो मे किया जा रहा है। इसके बाद ब्लाक स्तर पर आयोजन होगा ,उसके पश्चात फाइनल खेल प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित करायी जायेगी। कहे कि खेलों के प्रति युवाओं एवं बच्चो मे उत्साह का संचार करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

सपा नेता राजेश पासवान ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरी है उसे निखारने की। सपा नेता ने विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित ही इस प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता में बराईच, लखुबरा, बाराडीह लवाईपट्टी महाराजपुर, के विद्यालयों एवं ग्रामीण खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। छः ओवर के गेम में सीनियर टीम ने जूनियर टीम को परास्त कर दिया। कुश्ती प्रतियोगिता में आदित्य महाराजपुर एवं अमित महाराजपुर के बीच हुई कुश्ती में आदित्य विजयी रहे। जबकि आलोक अवराई कला एवं संजय बाराडीह तथा आकाश महाराजपुर एवं बादल बराईच के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। 






इसके अलावा बॉलीबॉल, खोखो, कबड्डी तथा 100 मीटर,200 सौ मीटर,400 मीटर,800 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीश दूबे ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

ए आर पी शैलेन्द्र प्रताप यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, राम प्रसाद शर्मा, राजीव कुमार मिश्रा, राहुल तिवारी, जमाल अख्तर अंसारी, अनुराधा मिश्रा, अंशिका यादव सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन यशवंत तिवारी ने किया । सौरभ सिंह एवं यशवंत विश्वकर्मा अंपायर तथा रेफरी  प्रदीप मिश्रा थे । संयोजक रजनीश दूबे ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।