Breaking News

छठ पूजा सामग्रियों से सजी दुकाने,बाजार हुआ गुलजार



अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड,बलिया ।। दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटने से बाजारों में रौनक दिखने लगी है। बिल्थरारोड कस्बे से लेकर गांवों तक घाटों व पोखरों की साफ-सफाई होने लगी है। दउरी बनाने वाले युद्ध स्तर पर जुटे हैं। व्यापारी विभिन्न प्रकार के फलों को सज़ा रहे हैं।






नगर  के प्रमुख यूनाईटेड क्लब, बाजार वाला पोखरा, बांटा गली मोड़, पूर्वांचल बैंक के नीचे समेत आसपास के इलाकों के बाजार फलों सज गए हैं। लोग पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री जुटाने लगे हैं। छठ पूजा के लिए कोसी, पीतल या बांस का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित अर्चना के लिहाज से हर छोटे-बड़े सामान की खरीदारी होने लगी है। फल विक्रेता दिलीप जायसवाल ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजार में फल अधिक मात्रा में मंगाए गए हैं पिछली बार कोरोना के वजह से लोगों ने कम खरीदारी किया था इस बार अच्छे बिक्री की उम्मीद हैं।