Breaking News

समय सीमा के अंदर समस्याओं का करें निस्तारण : जिलाधिकारी



रसड़ा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियाद

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय तहसील के सभागार में सोमवार को सम्पन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी तथा शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण समाधान कराये जाने का मातहतों को निर्देश दिया। इस दौरान 101 मामले में शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 10 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी अदिति के समक्ष अवैध कब्जा, भूमि विवाद, पेंशन, राशन, नाली, बिजली, पुलिस विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के अधिकतर मामले आए जिस पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी, सहित एसडीएम दीपशिखा सिंह, डीएफओ श्रद्धा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी तन्मय कक्कड़, नायब तहसीलदार शैलेष कुमार सहित अन्य जिला के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।