Breaking News

दीपक तले अंधेरा : डीएम ऑफिस पर करायी जा रही है बालक से मजदूरी

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक तरफ सरकार बाल मजदूरी को रोकने के लिये कानून बनाती है, वही कानून के रक्षकों द्वारा बाल श्रम कानून को रोकने के लिये बड़े बड़े बोर्ड तो लगा दिये लेकिन वास्तव में रोकने के प्रति ईमानदार हुए ही नही है । नतीजन जिलाधिकारी कार्यालय में 15 वर्षीय बच्चा पेंटिंग करते हुए देखा जाता है । इसको देखने के बाद यही मुंह से निकला कि दीपक तले अंधेरे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।









बता दे कि इस समय जिलाधिकारी कार्यालय का रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है । इसी रंगाई के कार्य में नाबालिग भी रंगाई कर रहा  है ।जबकि बाल मजदूरी नही कराने के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाने के लिये डीएम ऑफ़िस पर बोर्ड भी लगा हुआ है । 

यह मासूम बालक सुबह से ही DM ऑफिस की सफाई पोताई कर रहा है । जिसके ऊपर रोकने की जिम्मेदारी है, उसी के कार्यालय में बाल मजदूरी होना आश्चर्य का विषय है ।

बाल मजदूर का बयान