Breaking News

युवा मोबाइल कारोबारी की मौत से बाजार में फैली शोक की लहर



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।।कस्बे के  30 वर्षीय युवा कारोबारी की मौत शनिवार को देर शाम वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया। निधन की खबर फैलते ही बाजार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कारोबारी का अंतिम संस्कार रविवार को तूर्तीपार स्थित घाघरा घाट पर सम्पन्न हुआ।

             कस्बे के सिकंदरपुर मार्ग स्थित युवा मोबाइल कारोबारी राजेश गुप्ता की तबियत लगभग एक पखवाड़े पूर्व अचानक खराब हो गई। परिजन वाराणसी स्थित किसी निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराए थे। जहां उपचार के दौरान शनिवार की रात में कारोबारी की मौत गई। कारोबारी की मौत से जहां परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं क्षेत्र में शोक व्याप्त है। कारोबारी का अंतिम संस्कार तूर्तीपार स्थित घाघरा घाट पर सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि पिता सिंधु गुप्ता ने दिया। 



कारोबारी तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। इसकी शादी हो गई थी। कारोबारी अपने पीछे पत्नी प्रियंका गुप्ता, एक पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गया है। राजेश की मौत की खबर मिलते ही विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, रामू ठाकुर, राजू सिंह चंदेल, गणपति गोड,रामायण ठाकुर, ओके जायसवाल, राजेश गुप्ता डीपू, मनोज गुप्ता झब्बु, वृज मोहन गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, हिमेश प्रकाश, अभिनंदन सहित सैकड़ों लोग पहुंच कर संवेदना शोक प्रकट की।