Breaking News

बाराबंकी के बाद अब बस्ती में पलटी डबल डेकर बस,12 यात्री घायल,एआरटीओ की लापरवाही आयी सामने



ए कुमार

बस्ती: डबल डेकर बस पलटने से 12 यात्री घायल, 

कई यात्रियों की हालत गंभीर 

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, 

मुम्बई से डुमरियागंज सवारी लेकर जा रही थी बस, 

लगभग 80 से ज्यादा यात्री बस में थे सवार, 

नगर थाना के फुटहिया एनएच 28 की घटना



बाराबंकी हादसे में हुआ बड़ा खुलासा

तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर मामले में हुआ बड़ा खुलासा


आरटीओ, पुलिस और परिवहन विभाग के नकारापन की भेंट चढ़ी 15 और लोगों की जिंदगी।


15 महीनों से बिना परमिट के ही दिल्ली तक डग्गामारी कर रही थी बस, 41 बार हुआ था चालान।


ट्रक का भी अब तक कुल 17 बार हो चुका था चालान, बालू लादकर बेतरतीब फर्राटा भर रहा था ट्रक।


बस और ट्रक दोनों के चालकों पर पुलिस और परिवहन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा।


धारा 279, 337, 338, 304 A के तहत दर्ज कराया गया केस।


हादसे में 15 लोगों की हुई है मौत, 27 लोग घायल।


दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी डबल डेकर बस


बस में 90 के करीब यात्री थे सवार, ज्यादातर यात्री गोंडा और बहराइच के थे निवासी।


देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव में हुआ हादसा।


बता दें कि बीते 28 जुलाई को भी बाराबंकी जिले में हुआ था दर्दनाक हादसा, गई थी 18 लोगों की जान


उस हादसे में भी आरटीओ, पुलिस और परिवहन विभाग की के बड़ी लापरवाहियां आई थीं सामने।