Breaking News

बारिश ने बेल्थरारोड में मचाया तांडव,पुलिस चौकी,ब्लॉक,मुहल्ले हुए पानी पानी

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। शुक्रवार के भोर से हो रही तेज बारिश से जलभराव  के चलते नगर की सड़कें,  स्कूल तालाब में तब्दील हो गयी। खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल, कालेज को दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है।  लगभग चार घण्टे लगातार तेज हुई बारिश से नगर की नालियों और सड़कों पर पूरा पानी भर गया।  जिससे आने जाने में लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। नगर स्थित पुलिस चौकी सीयर के कार्यालय में तेज बारिश के चलते पानी भर जाने  से  कार्यालय जलाशय का रूप ले लिया। वहाँ के पुलिसकर्मी  बाहर बाल्टी व हाथ से पानी को बाहर फेकते नजर आये। 



 ज्ञात हो कि आज ही नवागत चौकी इंचार्ज सूरज सिंह का आगमन भी होने वाला है।  वही नगर के मिडिल स्कूल और प्राथमिक तथा कस्तूरबा गाँधी विद्यालय सीयर का प्रांगण में लगभग एक फुट  जल जमाव हो गया है। स्कूल परिसर में पानी इतना भर गया है कि पूरा स्कूल  परिसर तालाब में बदल गया है । परिसर के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी सीयर का कार्यालय भी है। जलभराव के चलते  ड्यूटी कार्य के लिए  कर्मचारियों को पानी से होकर कार्यालय में जाना पड़ा। जल निकासी की समस्या के चलते कई दिनों तक पानी लगा रहेगा। जिसके चलते मच्छरों और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है।