Breaking News

सड़क पर सिर्फ धूल का गुब्बार,जल्दी सड़क बनवा दीजिये न बाबा योगी सरकार

 



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। देवेन्द्र डिग्री कालेज तेंदुआ गांव से लेकर चौकियामोड तक की लगभग 4 किलोमीटर सड़क क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है। सड़क पर धुल का गुब्बार उड़ रहा है। जिसके चलते सड़क के किनारे घर बनाकर रहने वालों लोगो और यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बनाने के लिए यहां कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को खोद कर गिट्टियों का मोटा लेयर बिछा दिया गया है। जिसके बाद मैटेरियल के अभाव में निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है। यह स्थिति पिछले करीब छ माह से बना हुआ है। पहले बरसात का बहाना और अब मैटेरियल का इंतजार की बात करके सम्बन्धित कर्मचारी लोगो को तसल्ली दे रहे है।

गिट्टियों का लेयर बिछाकर पिच कार्य करना कार्यदायी संस्था भूल गयी है। सड़क पर धूल के उड़ रहे गुब्बार से इस मार्ग पर यात्री की आंख पूरी तरह से धुल से भर जा रही है। इस मार्ग पर रहने वाले लोग सांस, आंख और फेफड़े के मरीज होने लगे है और विभागीय अमला एवं क्षेत्रीय प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। इस सडक निर्माण में होने वाले देरी के कारण लोगों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्याप्त हो गयी है। भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज तिवारी ने  जनहित को देखते हुए इस सड़क को शीघ्र बनवाने की मांग किया है।