Breaking News

अटेवा की 'पेंशन संगोष्ठी' का कारवाँ पहुंचा हनुमानगंज ब्लॉक








बलिया ।। गुरुवार को अटेवा की पेंशन संगोष्ठी का कारवां हनुमान गंज ब्लॉक पहुंचा । इस संगोष्ठी में सर्वप्रथम राम नारायण यादव जी, धर्मेंद्र कुमार-BEO हनुमानगंज, ब्रजेश सिंह जी, अंजली तोमर जी, प्रदीप यादव जी, मंदाकिनी दिवेदी जी, राजेश सिंह जी-RSM के अध्यक्ष, राम प्रकाश सिंह जी, लक्ष्मण सिंह जी-जिला महामंत्री अटेवा, समीर कुमार पांडेय जी-जिला संयोजक अटेवा आदि ने अपने सम्बोधन से प्रतिभागी साथियों को ऊर्जस्वित करते हुए एकजुट होकर अटेवा पेंशन आंदोलन की धार को तेज करने का सुझाव दिया।

       वक्ताओं ने मुख्य रूप से कहा कि देशी-विदेशी निजी कंपनियों के हितों की खातिर सरकारी मुलाजिमों से पेंशन का हक छीन लिया जाना निजीकरण का एक उदाहरण मात्र है। क्योंकि जिस गति के साथ सत्ता चल रही उससे शीघ्र भ्रम उन लोगों के भी टूटेंगे जिनके दरवाजे पर अभी दस्तक नहीं पड़ी है। चाहें वे सरकारी ऑफिसों के निश्चिंत मुलाजिम हों या सरकारी स्कूल-कालेजों-विश्वविद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारी हों या फिर नौकरियों के लिए जूझ रहे प्रतियोगी छात्र हो सब दायरे में आएंगे। सिस्टम पर कारपोरेट का कसता फंदा अंततः सबके गले की फांस साबित होने वाला है। इसलिए सभी साथी सावधान हो जाएं... क्योंकि संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है।

      फिर अंत में वक्ताओं ने अटेवा/Nmops के संघर्षों से प्राप्त उपलब्धियों को भी बताया कि...

★कर्मी की मृत्यु के बाद पारिवारिक पुरानी पेंशन मिली।

★डेथ ग्रेज्युटी व ग्रेज्युटी संघर्ष से ही प्राप्त हुआ।

★सरकारी हिस्सेदारी 10% से बढ़कर 14% हुई।

★Nps में कटा पैसा विपरीत परिस्थिति में 25% तीन बार निकाला जा सकता है।

★60% हिस्से पर 30% टैक्स लगना था वह कर मुक्त हो गया।

★जिस जरूरी मुद्दे की चर्चा नही हो रही थी वह आजकल अटेवा के संघर्ष के कारण पुनः सबकी जबान पर आ चुकी है।

★अब शीघ्र ही पेंशन गारंटी टाइप कुछ नया होने वाला है....।

        आज की पेंशन संगोष्ठी में पूनम सिंह की अध्यक्षता में अभिषेक श्रीवास्तव-जिला मंत्री, अंकुर कुमार द्विवेदी-ब्लॉक संयोजक, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, जुबी अहमद खान, अजीत कुमार पाठक, संजीव मौर्य, अशोक कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, हारून राशिद, टी बी पाण्डेय, धनञ्जय सिंह, रामनारायण यादव, रोहित कु सिंह, राजीव कु राय, अकील हिमाकत खान, सुजीत सिंह, आशुतोष राय, अखिलेश पाण्डेय, मुमताज़ अहमद, मंदाकिनी द्विवेदी, रंजीता सिंह, सन्ध्या कुमारी, सरिता राय, अंजुम आरा खातून, कु नेहा भारती, अन्नू सिंह, शबनम आरा, उर्वशी सिंह, नामता तिवारी, ऋतु, पिंकी आदि क्रांतिकारी अट्वीयन्स ने सहभागिता की। आज की संगोष्ठी की अध्यक्षता पूनम सिंह जी ने और संचालन विनय राय जी ने की। इस आशय की सूचना अटेवा बलिया के जिला सह मीडिया प्रमुख संजीव कुमार सिंह ने दी।