Breaking News

नही बदलेंगे कृषि कानून,आंदोलनों से बदलने लगे कानून फिर संसद की कहां बचेगी गरिमा : वीरेंद्र सिंह मस्त

 


बलिया ।। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया  सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का किसान आंदोलन पर बड़ा बयान सामने आया है । श्री मस्त ने कहा है कि सरकार किसान कानून को वापस नही लेगी। संसद में बना कानून अगर सड़क पर आंदोलन करके वापस हो जाएगा तो संसद की भूमिका कहां रह जाएगी।

कहा कि राकेश टिकैत भी चुनाव लड़ चुके है और भविष्य में भी चुनाव लड़ सकते है। विपक्षी दल जो किसान आंदोलन के पीछे खड़े है,सपा ,बसपा,कांग्रेस और रालोद के लोंगों को चुनौती देते हुए कहा कि इन दलों को सामने आकर अपने बैनर तले किसान आंदोलन चलाना चाहिए।

 विपक्ष पर राजनैतिक दल होने के बावजूद किसानों को आगे कर किसान आंदोलन को चलाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि खुद आंदोलन करें, हैसियत मालूम हो जाएगी।


बयान - वीरेन्द्र सिंह मस्त-सांसद बलिया