Breaking News

विधायक ने इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण

 



अभियेश मिश्र

बेल्थरा रोड बलिया: बेल्थरारोड क्षेत्र के खंदवा गांव में विधायक धनंजय कनौजिया ने इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। पूर्वांचल विकास निधि के जिलांश (सामान्य) से 11 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण हुआ है। 

इस अवसर पर शशि चौरसिया, रामदेव गुप्ता, अमित सिंह, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, मीरा सिंह, राजेश यादव, भुआल सिंह, अनिल पटेल, अमरजीत गुप्ता, सुभाष जी, शशि प्रकाश तिवारी आदि थे।