Breaking News

जाने कौन कौन गाड़ियां हुई है निरस्त,किसका बदला है रूट




 वाराणसी ।। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार-डोभी खण्ड के पैच डबलिंग कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेषनों पर प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा:- 

            निरस्तीकरण

- 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 26 सितम्बर को 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 27 सितम्बर,2021 को 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 28 सितम्बर,2021 को 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 30 सितम्बर से 05 अक्टूबर,2021 तक 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 06 अक्टूबर,2021 को 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।

- 07 अक्टूबर,2021 को  05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 

- 03 अक्टूबर,2021 को 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इण्टर सिटी विशेष एक्सप्रेस  का संचलन निरस्त रहेगा । 

             मार्ग परिवर्तन

- 22 एवं 29 सितम्बर,2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी । 

- 23 एवं 30 सितम्बर,2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी । 

- 28 सितम्बर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी । 


- 28 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर,2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 05231 बरौनी-गोंडिया विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी । 

- 24, 28 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर, 2021 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी । 

- 28 सितम्बर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

   पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण-

- 02 अक्टूबर,2021 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।   

- 03 अक्टूबर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । 

- 02 अक्टूबर,2021 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 04534 अम्बाला-बरौनी विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

- 02 अक्टूबर,2021 को लखनऊ जं0 से प्रस्थान करने वाली 05008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।  

- 03 अक्टूबर,2021 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जायेगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी । 

- 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी । 

- 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस से चलाई जायेगी । यह गाड़ी मऊ से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।  

रि-शिड्यूलिंग

- 03 अक्टूबर,2021 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी नौतनवा से 60 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी ।