Breaking News

काल बनी बरसात,गिरी मिट्टी की दीवार,दबने से महिला की मौत

 



रसड़ा बलिया ।।  लगातार दो दिन से हो रही बारिश एक महिला के लिये काल बन गयी । महिला जिस आशियाने को सुरक्षित समझकर अपने पति और पोते के साथ बारिश से बचने की कोशिश में थी,उसी आशियाने ने उसकी जान ले ली ,पति और पोता सुरक्षित है ।

 घटना रसड़ा तहसील के सवरूपुर गांव की है ,जहां बुधवार की सुबह एक मिट्टी का मकान मूसलाधार बारिश के चलते धराशायी हो गया और इसमें तीन लोग दब गये, जिसमे एक महिला की मौत हो गयी,महिला का पति व पोता मामूली रूप से घायल होकर सुरक्षित बच गये। 

बता दे  कि रामवचन (60) उनकी पत्नी परसुतमी (50) व नाती अमनदीप (9) गांव में अपने मिट्टी के घर में सुबह के वक्त चाय पी रहे थे। तभी बारिश की वजह से उनका मिट्टी का घर भरभरा कर ढह गया। जिसमें तीनों लोग बुरी तरीके से दब गए। आस पास के लोगों ने तीनों को मलबे से बाहर निकला और रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां रामवचन को जिला अस्पताल रेफर किया गया तो वहीं पत्नी परसुतमी को मृत घोषित कर दिया गया। नाती को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं।