Breaking News

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने किया दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सत्याग्रह

 



विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश, शाखा पूर्वाचल द्वारा प्रबंध निदेशक पूर्वाचल द्वारा जूनियर इंजीनियर संवर्ग की न्यायोचित मांगो/विभागीय समस्याओं पर दिनांक 07.08.21 को हुई वार्ता में जारी कार्यवृत्त के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बेहतर उपभोक्ता सेवा एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 31.08.21 को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल के निर्देश पर निदेशक (कार्मिक) के आमंत्रण पर साम 7 बजे से रात 10 बजे तक  वार्ता किया गया किया गया। परंतु प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक परिणाम न देने के कारण आज दूसरे दिन पूरे पूर्वाचल के सभी जनपदों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक जनपद में मुख्य अभियंता (वितरण)/ अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम पूर्वाचल के समस्त 21 जनपदों में दूसरे दिन एक साथ किया गया ।

 साथ ही प्रबंध निदेशक पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।शाम 3 बजे से 5 बजे तक ट्वीट करो अभियान" और "ईमेल करो अभियान चला कर माननीय मुख्यमंत्री माननीय ऊर्जामंत्री अध्यक्ष यूपीपीसीएल प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल प्रबंध निदेशक पूर्वाचल को ट्वीट किया गया और ऊर्जा प्रबंधन को ईमेल द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्वाचल के लगभग 1500 जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया।

कहा कि यदि पूर्वाचल प्रबंधन द्वारा न्यायोचित मांगो/ समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो दिनांक 04.09.21 बुधवार को पुनः ध्यानाकर्षण सत्याग्रह पूर्वाचल के सभी क्षेत्रों में मुख्य अभियंता (वितरण) के कार्यालय पर विरोध सभा किया जायेगा। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं की निर्वाध विद्युत आपूर्ति सेवा को सुलभ बनाने हेतु संसाधनों की मांग और कार्मिकों के विरुद्ध लंबित कार्यवाही को निस्तारण कराना है। इस दौरान अवधेश कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष, विपिन कुमार सिंह, सुनील कुमार पाल, आशुतोष पांडे ,सुरेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, आनंद ,अरविंद यादव  व दर्जनों जे.ई रहे मौजूद अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्याम अवध यादव व संचालन विपिन कुमार सिहं ने किया ।