Breaking News

आपदा में खोज लिये अवसर : बिना लाइन वेक्सीन लगाने के लिए लिया जा रहा 100 रुपया

 



रसड़ा बलिया ।। कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे कोरोना काल मे  विपक्ष से लेकर आम जनता ने सवाल उठा कर सरकार पर जम कर ताने मारने का काम किया। शासन और प्रशासन पर आरोप लगते रहे कि आपदा में अवसर बनाया गया है। यही बात पीएम मोदी ने भी देशवासियों से कहा कि आप सभी आपदा को अवसर में बदल कर लोगो की मदद करे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट रसड़ा में कोविड-19 के तहत वेक्सीन लगाया जा रहा है।  जनपद के सभी तहसीलों पर टीकाकरण अभियान जारी है लेकिन बीच-बीच मे वेक्सीन खत्म होने की ख़बरे भी सामने आ रही है।







 पर यहां जो मामला सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है । अब आप इसे आपदा में अवसर कहे या अवसर में आपदा। दरअसल एक युवक ने रसड़ा के इस प्राथमिक विद्यालय पर हो रहे टीकाकरण को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मैं अपनी माँ को वेक्सीन लगवाने ले गया था जहा कहा गया कि अभी तो डायरेक्ट नही लगेगा आप कुछ खर्च कर देंगे तो लग जायेगा। बताया मैं जब भी जाता हूं तब यही बताया जाता है। कहा खर्च मांगने वाला व्यक्ति कौन है नही जानता लेकिंन हर बार नए-नए चेहरे सामने रहता है।बताया खर्च के नाम पर 100 रुपये मांगा गया ये कह कर की आप का काम हो जाएगा। अब इस मामले में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस बात से इनकार भी नही किया जा सकता, कि जिसे भी मौका मिला उसने पीएम मोदी की बात मानी और आपदा में अवसर को ढूंढा।