Breaking News

छात्र नेताओं ने बलिदान दिवस के अवसर पर शहीदों को किया याद

 



 विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। टी.डी कॉलेज के छात्र नेताओं ने शेरे चित्तू पांडे  के मूर्ति पर माला पहनाकर बलिया बलिदान दिवस को मनाया । गौरव सिंह बिसेन 361 विधान सभा नेता के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओ ने मानव माला बनाकर वीर क्रांतिकारियों को याद किया । श्री विसेन ने कहा कि  बलिया हमेशा से ही बागी रहा है और रहेगा। पूरे भारत में बलिया सबसे पहले अंग्रेजो की दासता से आजाद हुआ था और जिसका श्रेय हमारे क्रांतिकारी चित्तू पांडे जी को जाता है ।

 बात करें आजादी की तो बागी बलिया का नाम सबसे पहले आता है । 19 अगस्त 1942 को मिली आजादी के उपलक्ष्य में और मां भारती के अमर वीर सपूतों को नमन वन्दन करने के लिये,कृतज्ञता ज्ञापित करने लिये ही बलिया में  बलिदान दिवस मनाया जाता है । इस दौरान आलोक,  अभिषेक पांडे, सागर सिंह, और दर्जनों छात्र नेता भी मौजूद रहे ।