Breaking News

धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतन्त्रता दिवस :जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व सीडीओ ने विकास भवन में फहराया तिरंगा








-स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को किया गया सम्मनित, जताया आभार

बलिया: जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर झंडारोहण हुआ। इसके बाद तमाम गोष्ठी का माध्यम से आजादी की लड़ाई पर प्रकाश डालते हुए आजादी के महत्व समझते हुए इसको अक्षुण्ण बनाए रखने का आवाह्न किया गया।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने झंडा फहराया। फिर सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मनित किया। वहां आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र देश में पैदा हुए। इसके महत्व को समझते हुए सभी कर्मचारियों से ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आवाह्न किया। एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सहित्यकार शिवकुमार कौशिकेय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सेनानी रामविचार पांडेय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन का सजीव वर्णन किया। डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, मोतीलाल यादव, सन्त कुमार, गुलाब चंद्रा सहित समस्त कलेक्ट्रेट स्टाफ मौजूद थे। 





अमर सेनानियों के प्रयास से ही हम सब हैं आजाद: सीडीओ

विकास भवन में सीडीओ प्रवीण वर्मा ने झंडारोहण के बाद अमर सेनानी व शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया। उन्होंने कहा, 'आज उनके प्रयासों की देन है कि हम आजाद हैं।' लेकिन उनका उद्देश्य मात्र अंग्रेजी चंगुल मात्र से मुक्त कराने का नहीं था, बल्कि भारत की सामाजिक व आर्थिक आजादी भी उनकी सोच थी। यहां सबको न्याय मिले, वोट देने के अधिकार मिले, यह उनका विजन था। उन्होंने सन्देश दिया कि हम सब अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार व ईमानदार रहें, तभी अमर सेनानियों के उद्देश्य पूरे होंगे। इस अवसर पर कोविड महामारी नियंत्रण में योगदान देने वाले चिकित्सक व कंट्रोल रूम के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मननित किया। डिप्टी कलेक्टर दीप शिखा सिंह, डीडीओ राजित राम मिश्र, पीडी डीएन दूबे, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, स्वच्छता सलाहकार इसरार अहमद व शैलेश ओझा समेत विकास भवन के समस्त स्टाफ थे।