शौच कर वापस लौट रहे वृद्ध की डूबने से मौत
पवन यादव
लक्ष्मणपुर बलिया ।। बाढ़ के कारण डूबने से तीसरी मौत की खबर फेफना विधानसभा के कुल्हड़िया नईबस्ती से आयी है । जहां हुलास पाल उम्र 68 गहरे पानी मे पैर फिसलने से गिर पड़े । आसपास के लोगो ने किसी तरह उनको पानी से बाहर निकाला लेकिन हुलास पाल की मौत हो गयी । यह घटना शाम करीब 6 बजे की बतायी जा रही है ।
बता दे कि हुलास पाल शौच करने के लिये गये थे और वापस लौटते समय एकाएक गहरे पानी मे फिसल कर चले गये और डूबने से इनकी मौत हो गयी । आज पूरा प्रशासनिक अमला पहले मंत्री उपेन्द्र तिवारी की अगुवाई में आयोजित स्व विनोद राय की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की देखरेख में था । इस सभा मे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे ।
श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री जी के आगमन के कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हो गया । समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यक्ति नही पहुंचा था । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।