Breaking News

जिलापूर्ति विभाग का नया खेल,मुखिया छोड़ अन्य लोगो का नाम कार्ड से गायब



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। जिलापूर्ति कार्यालय के द्वारा आजकल एक नया खेल खेला जा रहा है । इस खेल में कार्डो में से मुखिया को छोड़कर अन्य सदस्यों का नाम काट दिया जा रहा है । यह खेल यूनिट बनाकर अपने चहेतों को नया कार्ड बनाने के लिये किया जा रहा है । ऐसा इसलिये हो रहा है ,क्योकि बलिया में आबादी के सापेक्ष जितने यूनिट का कार्ड बनना चाहिए वो संतृप्त है । ऐसे में किसी का नाम काटे बगैर किसी का कार्ड नही बन सकता है ।

 करोना कॉल मे उत्तर प्रदेश सरकार के योजना के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन वितरण किया जा रहा है लेकिन अंत्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी  मुखिया का नाम छोड़कर बाकी यूनिट काटे जाने से गरीब जनता परेशान है । जिसको लेकर  पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को पत्र देकर राशन कार्ड में फिर से जिन लोगो का कट गया है,को जोड़ने की मांग की है।  दिए गए पत्र में उल्लेख है कि राशन कार्ड जो परिवार के लोगों का नाम कट गया है उसको राशन कार्ड सूची में जोड़ दिया जाए जिससे गरीब परिवार का हक उसे मिल सके ।  

इस मौके पर  राम सागर पटेल, कैप्टन गुलाब मौर्या, चंदन मौर्य, बुधन सिंह, डॉक्टर राम अवध यादव, राहुल पासवान, चंद्रभूषण तिवारी, दीपक राजभर ,डॉक्टर देवेंद्र पटेल, शमशेर सिंह बृजेश गौड़ चमन लाल डॉक्टर शिव शंकर सिंह ,संजय पासी, डॉक्टर वशिष्ठ हरिनारायण, चंद्रिका मास्टर, राजेश यादव, ललन राम ,राजू सिंह ,बृजेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।