Breaking News

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी,जी के जन्मदिन पर विशेष : आचार्य जी और मेरी मातृभूमि बलिया

 



हजारीप्रसाद द्विवेदी (19 अगस्त 1907 - 19 मई 1979) 

   लखनऊ/बलिया ।। बचपन मे रेल मे चढ़ने और रेल से यात्रा करने की बड़ी उत्सुकता थी l वैसे तो रेल मे यात्रा करने के अनेक अवसर आये, लेकिन मुझे एक बार मामा के गांव (बड़ी अम्मा के गांव ) बकुल्हा ( टोला फत्ते रा ) जाना हुआ l मन मे बड़ी उत्सुकता थी क्योंकि मै पहली बार बलिया से पूरब की यात्रा पर  था l उम्र करीब 14-15 वर्ष की होंगी l हाई स्कूल मे पढ रहा था l विज्ञान का विद्यार्थी था, मगर हिंदी  ख़ास अभिरुचि का विषय था l अक्सर हिंदी के साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों को खंगाला करता था l  पुस्तक की कहानी, और कविता के शीर्ष मे उस कवि या कहानीकार का संक्षेप मे जीवन परिचय लिखा रहता था ,उसे जरूर पढ़ता था l अपने जानने वाले जगह का अगर कोई लेखक या कवि दिख जाता तो लगता कि अपना हो गया l जैसे प्राईमरी मे मै आजमगढ़ के सरायमीर मे पढ़ता था,तो  अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध के गांव निजामबाद, को पढ़ता था l ठीक इसी तरह बचपन मे जब बुआ के यहाँ टिसौरी गाजीपुर गर्मियों मे आम खाने गया तो, मेरी बड़ी बहन रामावती बहिन के ससुराल के जिक्र मे डुमराव  ( तब का आजमगढ़ और अब का मऊ ) का नाम आया तो, झटके से हल्दीघाटी के रचईता पंडित श्यामनारायण पाण्डेय जी याद आ गए l

मगर मै जिसका जिसका जिक्र करने निकला था, वहां से काफी दूर निकल आया l यह बिडंबना हुई या फिर मेरी लेखन शैली की गड़बडी l वैसे मै लिखता कम दृश्यनांकन ज्यादा करता हूं l

मै फिर वहीं अपने मामा के गांव वाली छपरहिया ट्रेन मे बैठ गया l छपरहिया ट्रेन यानि जो ट्रेन  मऊ से छपरा जाती है, उसे गांव घर की बोली मे छपरहिया ही बोलते थे l खैर ट्रेन आगे बढ़ी l मै स्टेशन दर स्टेशन गिनता पढ़ता आगे बढ़ रहा था, अचानक मेरी ट्रेन सुरेमनपुर मे रुकी l स्टेशन के साइड मे लगे शिलापट को पढ कर मन बाँसो उछल गया l लिखा था इस स्थान से पांच किलो मीटर की दूरी पर दुबे छपरा मे डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जन्मस्थान है  l अब क्या पूछना,....मुझे तो मेरे दिल का और मेरे जनपद का साहित्यकार मिल गया l मेरी यह यात्रा ही अमर हो गयी l मै डॉ  हजारी प्रसाद द्विवेदी जी को खूब पढ़ने लगा l लगता था, अपने पुरखे पुरनियों को पढ रहा हुँ l हिंदी साहित्य के इस महामनीषी को भारत का साहित्य कितने प्यार से सजोये रखता है, इसका अंदाजा आज भी गद्य साहित्य मे आचार्य जी की प्रासंगिकता के आलोक मे दृष्टिगत होती है l अब जब मै साहित्य के क्षेत्र मे कुछ लेखन - मनन करता हुँ तो मेरी रूचि और भी अधिक बढ़ती गयी l फिर से थोड़ा पीछे जाता हुँ, अपने गृह जनपद बलिया प्रवास के दौरान अक्सर इन बातों की चर्चा करता हुँ l  बलिया की माटी मे जन्मे हिंदी साहित्य के विद्वानों की मजबूत और साहित्य से समृद्ध श्रृंखला है आचार्य परशुराम चतुर्वेदी सदृश मूर्धन्य संत साहित्यकार से लेकर डॉ केदार नाथ सिंह, सदृश्य साहित्यकारों  को जन्म देने वाली भूमि स्वयं मे नमन योग्य है l आचार्य  हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के जन्मस्थान के विषय मे जैसा लिखा गया है, उसके थोड़ा हट कर उनके पैतृक गांव का अस्तित्व ओझवलिया मे मिलता है l यह बात एक यात्रा की चर्चा के दौरान मेरे मित्र एवं अत्यंत अंतरंग सहयोगी, बलिया के प्रतिष्ठित इंग्लिश स्कूल के डाइरेक्टर श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया l वैसे भी हमारे जनपद के गावो की भौगोलिक स्थिति को माँ गंगा और और सरयू ने खूब बदला है l गंगा और सरयू (घाघरा ) के संगम के बीच बसें मेरे जनपद बलिया का यह भाग द्वाबा इसी कारण कहा जाता है, क्योंकि यह दो आब (जल ) के बीच का भाग हुआ l अरुण कुमार सिंह कहते हैं कि आचार्य जी  का घर ओझवालिया मे है, और वह पेड़ भी है जिसके नीचे वे लिखा करते थे l

  जहाँ आचार्य जी का जन्म हुआ, वह जगह तो साहित्यकारों का तीर्थ हुआ l मुंशी प्रेमचंद का गांव लमही तीर्थ ही तो है l हां मेरी अगली योजना मे ओझावालिया की यात्रा विशेष रहेगी और उस पर लिखूंगा भी l आज आचार्य जी का यानि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म दिन है l आज पूरा साहित्यकार वर्ग इसे समारोह की तरह मना रहा है l

वैसे तो कोई बड़ा आयोजन मेरे आस पास नही दिखा लेकिन मैंने विश्व हिंदी संगठन नई दिल्ली के आयोजन मे आयोजित एक वेब गोष्टी मे रजिस्ट्रेशन करा लिया, और आज एक श्रोता के रूप मे जुड़ने की कोशिश करूंगाl लेकिन आज अपने इस लेख के माध्यम से मै आचार्य जी को याद करता हूं,उन्हें नमन करता हूं,उनके चित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित करता हुँ l

  

©®राजेश कुमार सिंह "श्रेयस"

लखनऊ,उप्र [भारत ]