Breaking News

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण दिवस : जन्माष्टमी की चारो तरफ रही धूम





अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )। भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस  जन्माष्टमी का पावन पर्व सोमवार की शाम को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर से लेकर गांव तक गुंजा जय कन्हैया लाल की।  उभांव थाना में इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र की देखरेख में कोविड - 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान कृष्ण के पूजन अर्चन के उपरान्त लोगो ने लजीज व्यंजनों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर गांवो में जागरण और कीर्तन की पूरी रात धूम रही।  भगवान कृष्ण का जन्म होते ही महिलाओ और गीतकारों ने सोहर गीत गाकर जन्मदिन की खुशियां मनाया। इस दौरान सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।  नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बाल कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण की माखन चोरी और अन्य बाल लीलाओं की नयनाभिराम जीवन्त प्रस्तुति की। वही  सेंटजेवीयर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा के द्वारा ,नगर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व  विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे के देख रेख में धूमधाम से मनाया गया।