परमहंस इंटर कॉलेज मझौली बलिया के 50 छात्रों का हुआ एनसीसी में चयन
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। श्री परमहंस इंटर कॉलेज मझौली बलिया में 90 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोरा एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार के निर्देशन एवं देखरेख में एन.सी.सी. कैडेट्स का चयन किया गया I चयन हेतु बड़ी संख्या में कॉलेज में छात्र छात्राएं उपस्थित हुए I
छात्र/ छात्राओं का शारीरिक मापदंड के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी कराई गई I जिसमें 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया I सभी छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एन.सी.सी के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया I
इस अवसर पर प्रथम अधिकारी बृजेश कुमार, सूबेदार तरसेम लाल, सूबेदार भीम प्रसाद दूरा, हवलदार उपेंद्र नाथ यादव, हवलदार सुख बहादुर पाएजा, कैडेट आकाश प्रेम कुश जया आदि उपस्थित रहे ।