Breaking News

विश्व पत्रकारिता का इतिहास,पर ऑनलाइन व्याख्यान सम्पन्न



बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के ' लिविंग लिजेंड्स ऑफ बलिया' फोरम के तत्वावधान में गुरुवार (24जून) को 'संगच्छद्धवं ( हम साथ- साथ चलें) शीर्षक आनलाइन व्याख्यान माला के अंतर्गत प्रो० कृपाशंकर चौबे, संकायाध्यक्ष, मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय, महात्मा गांधी  अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा ने ' विश्व पत्रकारिता का इतिहास' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि विश्व का पहला समाचार पत्र इटली से 125 ईसा पूर्व धातु पर प्रकाशित हुआ था, जबकि कागज पर पहला हस्त- लिखित अखबार 618 ईस्वी में 'पेकिंग गजट' नाम से प्रकाशित हुआ। आगे कहा कि  पहला मुद्रित अखबार 1605 ईस्वी में जर्मनी से प्रकाशित हुआ। भारत में पहला अखबार 1780 ईस्वी में 'बंगाल गजट' नाम से प्रकाशित हुआ। जानना दिलचस्प है कि भारतीय पत्रकारिता का आरंभ ही प्रतिरोध की संस्कृति के साथ हुआ और पहले अमेरिकी और भारतीय अखबारों के संपादकों को जेल की सजा हुई। क्योंकि इन्होंने सबकी आवाज बनने और किसी से प्रभावित न होने का संकल्प लिया था। 

     इस गोष्ठी में अतिथियों का स्वागत डा० यादवेंद्र प्रताप सिंह, संचालन डा०  प्रमोद शंकर पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० जैनेंद्र कुमार पांडेय ने किया।

       इस गोष्ठी में  डा० साहेब दूबे, डा० अशोक सिंह, डा० निशा राघव, डा० अशोक पांडेय,  डा० देवेंद्र सिंह, डा० रामनरेश यादव, डा० आर० पी० राघव आदि विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक गण, शोध छात्र एवं विद्यार्थी सम्मिलित रहे।