Breaking News

सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड की भी क्या हो सकती है परीक्षा रद्द,सीएम योगी व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की कल हो सकती है मीटिंग

 



ए कुमार

लखनऊ ।। पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को इस वर्ष रद्द करने के फैसले के बाद यूपी में भी यूपी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द करने का दबाव पड़ रहा है ।बता दे कि सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड के बारहवीं के छात्रों की परीक्षा को जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कोरोना से अनुकूल वातावरण होने पर कराने का निर्णय लिया गया था ।

लेकिन इसी बीच मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक के बाद सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय ने यूपी में भी सरगर्मी बढ़ा दी है । अब यहां भी मांग उठने लगी है कि जब केंद्रीय बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गयी है तो यहां कराने का क्या औचित्य है । इसी को लेकर संभावना यह जताई जा रही है कि गुरुवार को सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा बैठक करके परीक्षा होगी कि नही ,के फैसले की घोषणा कर सकते है ।इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में 26,10,316 स्टूडेंट्स पंजीकृत है ।