Breaking News

पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने डीएम से की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग,अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप रोकने की उठाई मांग

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आरोप प्रत्यारोप के दौर में पहुंच गया है । बुधवार को जहां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने डीएम एसपी को पत्रक सौप कर सपा उम्मीदवार आनंद चौधरी के पिता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,पूर्व मंत्री नारद राय,प्रत्याशी के चाचा दिनेश चौधरी आदि पर लगभग दो दर्जन जिला पंचायत सदस्यों को गैर कानूनी तरीके से कही छुपा कर रखने का आरोप लगाते हुए इनको सुरक्षित लाने की मांग की है ।

बीजेपी नेताओं ने कहा है कि इन लोगो ने जबरिया अपने पक्ष में मतदान करने के लिये सदस्यों को बंधक बनाकर व शारीरिक यातना देकर कब्जे में रखा है । तो वही पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने जिलाधिकारी से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने व सरकार के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के घरों पर दी जा रही दविश को तत्काल रोकने की मांग की है । श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि सत्तापक्ष के इशारे पर पुलिस जिला पंचायत सदस्यों के घरों पर बिना किसी कानूनी अधिकार के दविश देकर ,धमका कर सत्तापक्ष के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रही है । ऐसी किसी भी गैर कानूनी दविशो को तत्काल रोका जाय ।

सुनिये पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने क्या आरोप लगाया है --