Breaking News

बलिया पुलिस ने खाते में वापस कराया 65 हजार रुपये




 बलिया ।। श्रीमती फुलकुमारी देवी के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 65000 रूपये को  21.06.2021 को साइबर सेल बलिया द्वारा उनके खाते मे वापस कराने का सराहनीय कार्य किया गया है।

              धोखाघड़ी का संक्षिप्त विवरण

दिनाँक-08.05.2021 को शिकायतकर्ता फुलकुमारी देवी पत्नी श्री शिव शंकर यादव निवासी ग्राम रेवती थाना रेवती जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के सेंट्रल बैंक के खाते से दिनाँक-27.04.2021 से 05.05.2021 के बीच  65000/- रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-21.06.2021 को शिकायतकर्ता श्रीमती फुलकुमीरी देवी के खाते में 65000/- रूपये वापस कराया गया । शिकायतकर्ता श्रीमती फुलकुमीरी देवी द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।



साइबर सेल पुलिस टीम (बलिया)

1- आरक्षी अमरनाथ मिश्रा  (साइबर सेल)

2- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)