Breaking News

योगी सरकार का ऐलान,नये वकीलों को 3 साल तक मिलेंगे प्रतिमाह 5 हजार

 


 युवा वकीलों को सरकार का तोहफा

नए वकीलों को 3 साल तक 5 हजार मिलेंगे

स्टेशनरी,किताब के लिए 5 हजार देगी सरकार

नए वकीलों के लिए सरकार का ऐलान

ए कुमार

लखनऊ ।।  योगी सरकार ने युवा अधिवक्ताओं को कार्य की शुरुआती 03 वर्षों के लिए किताब और पत्रिका के क्रय हेतु वर्ष 2021-22 के लिए 160 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की है । शासनादेश में यह कहा गया है कि यह धनराशि का व्यय सुसंगत वित्तीय नियमनों के अनुसार  किया जायेगा और यह धनराशि राज्य विधिज्ञ परिषद् के कहते में जमा करवाई जाएगी ।इसके साथ ही इस धनराशि के उपभोग के उपरांत ही अगली किश्त की उन्मुक्त किया जायेगा।

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश में युवा अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस के शुरुआत में किताबे और अन्य व्यय के लिए निश्चित धनराशि दिए जाने का प्राविधान है।उक्त धनराशि प्राप्त करने के लिए अधिवक्ता को अपने बार कौंसिल रजिस्ट्रेशन के साथ एक फॉर्म को भर कर राज्य विधिज्ञ परिषद् के समक्ष आवेदन करना होता है।