Breaking News

बलिया में जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये किसी भी दल को बहुमत नही,जोडतोड़ में माहिर ही बनेगा चेयरमैन



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। इस बार हुआ जिला पंचायत का चुनाव बाद दिलचस्प हो गया है । समाजवादी पार्टी से दो प्रमुख दावेदार रंजीत चौधरी और राजेश अंचल की जहां हार से सपा अभी ऊबर भी नही पायी थी कि तीसरे दावेदार जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की पत्नी का भी चुनाव विवादों में फंस गया है, जिसका निर्णय मंगलवार को होगा । वही भाजपा के दावेदार देवेन्द्र यादव की हार से भाजपा के पास अपने दल का प्रत्याशी ही नही बचा है । मजबूर भाजपा अपने विद्रोही प्रत्याशी अक्षयलाल यादव की पत्नी को प्रत्याशी बना सकती है । प्रत्याशी के मामले में बसपा अच्छी पोजीशन में है । इसके एक मात्र दावेदार पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द ने चुनाव जीत लिया है । अब तक जीते सभी बैकवर्ड सदस्यों में आनंद से दमदार कोई नही दिख रहा है । वैसे इस बार की चेयरमैनी आसान नही है । क्योंकि किसी भी दल के पास बहुमत तो दूर उसके आसपास पहुंचने वाला आंकड़ा भी नही दिख रहा है ।

अबतक घोषित परिणामो के अनुसार भाजपा के 7,सपा के 15, बसपा के 8, कांग्रेस 1,सुभासपा के 9 सदस्यों के साथ 14 निर्दलीयों ने विजय हासिल की है । इस परिणाम को देखने के बाद तय है कि इस बार जमकर धनबल का प्रयोग होगा ,वही एक बार फिर भाजपा विपक्ष में रहने को मजबूर होगी ।हालात यह है कि बसपा छोड़ किसी अन्य दल में दमदार (सपा के राजमंगल यादव को छोड़ दिया जाय तो) पिछड़े वर्ग से कोई प्रत्याशी भी नही दिख रहा है । ऐसे में बसपा छोड़ अन्य को उधार के सिंदूर के सहारे ही चेयरमैन बनाकर सुहागिन होने का स्वांग करना पड़ेगा । बहुत कठिन है डगर चेयरमैन बनने की ।

घोषित परिणाम

 वार्ड नम्बर 1 अजय यादव सपा,वार्ड नम्बर 2 विनोद कुमार यादव सपा,वार्ड नम्बर 3 अमित निर्दल,वार्ड नम्बर 4 राजीव कुमार यादव निर्दल,वार्ड नम्बर 5 कुसुम देवी भाजपा,वार्ड 6 आकांक्षा सिंह सपा,वार्ड 7 सुमित्रा यादव  सपा,वार्ड 8 विनय मिश्र भाजपा,वार्ड 9 मालती देवी सपा,वार्ड 10 रमेश वर्मा निर्दल,वार्ड 11 फागु भाई निर्दल,वार्ड 12 अनिल यादव निर्दल,वार्ड 13 मीरा देवी भाजपा ,वार्ड 14 ललिता देवी सपा,वार्ड 15 विजय यादव निर्दल,वार्ड 16 गुड्डू मलिक बसपा,वार्ड 17 कुंजन राजभर सुभासपा,वार्ड 18 संतोष चौहान सुभासपा,वार्ड 19 संजय सिंह सुभासपा,वार्ड 20 हेमंती यादव निर्दल पत्नी अक्षय लाल यादव,वार्ड 21 बृजेश यादव सपा,वार्ड 22 ललिता चौधरी सुभासपा,वार्ड 23 राम विलास राम  भाजपा,वार्ड 24 दिनेश यादव रक्षक निर्दल,वार्ड 25 चन्द्रभान  बसपा,वार्ड 26 सोनू  बसपा ,वार्ड 27 हरेराम यादव निर्दल,वार्ड 28 जनार्दन यादव निर्दल,वार्ड 29 मानपति देवी निर्दल,वार्ड 30 अनिता कन्नौजिया भाजपा,वार्ड 31 जयराम क्रांतिकारी सुभासपा,वार्ड 32 मनोज भाई सुभासपा,वार्ड 33 प्रेम चंद राजभर सुभासपा,वार्ड 34 शारदा भारती सपा,वार्ड 35 जयराम प्रसाद सपा,वार्ड 36 राजनाथ व्यापारी बसपा,वार्ड 37 शैलेश सिंह सुभाजपा,वार्ड 38 विपिन राजभर सुभासपा,वार्ड 39 मनीष सिंह दादा बसपा,वार्ड 40 अशोक साहनी निर्दल ,वार्ड 41 प्रभुनाथ यादव सपा,वार्ड 42  राजमंगल यादव की पत्नी ,अभी परिणाम विवादित,वार्ड 43 बीरलाल यादव सपा,वार्ड 44 गंगाजली देवी सपा,वार्ड 45 आनंद चौधरी बसपा,वार्ड 46 मुन्नू सिंह निर्दल,वार्ड 47 सीता देवी बसपा,वार्ड 48 सुप्रिया यादव सुभासपा,वार्ड 49 अभय गिरी बसपा,वार्ड 50 उपेंद्र गोंड निर्दल,वार्ड 51 रजिया खातून सपा,वार्ड 52 अनिता सिंह पत्नी मानवेन्द्र सिंह भाजपा,वार्ड 53 किरन देवी पत्नी बरमेश्वर प्रधान सपा,वार्ड 54 शमशा सपा,वार्ड 55 रेखा सावित्री निर्दल,56 इंदु पांडेय भाजपा,वार्ड 57 विद्यावती देवी उपाध्याय निर्दल,वार्ड 58 गीता सिंह कांग्रेस ।