Breaking News

जिला पंचायत पर एक बार फिर कब्जे की ओर समाजवादी पार्टी,घोषित परिणामो व रुझानों से यही लग रहा है अंदाजा



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के भाजपा के मंसूबे पर समाजवादी पार्टी पानी फेरती  नजर आ रही है । यह अलग बात है कि पार्टी की तरफ से संभावित जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों में सबसे प्रबल माने जाने वाले नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को बसपा प्रत्याशी गुड्डू मलिक के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है । वही दूसरे दावेदार जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव की पत्नी भी जीत हार के भंवर में फंस गयी है । श्री यादव के अनुसार इनकी पत्नी 275 मतो से जीत गयी है,वही भासपा प्रत्याशी का दावा है कि वह 121 मतो से चुनाव जीत गयी है ।

अब तक घोषित जिला पंचायत के परिणामो में मंत्री उपेन्द्र तिवारी के क्षेत्र सोहांव ब्लॉक से भाजपा के तीनों प्रत्याशी चुनाव हार गये है । यही स्थिति मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के क्षेत्र में कमोवेश है,यहां एक सीट पर  मानवेन्द्र सिंह की पत्नी विजयी हुई है।शेष सीटों पर सपा ने कब्जा किया है ।पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी समेत 8 बसपा प्रत्याशियों ने अबतक जीत हासिल की है । यह परिणाम मतगणना एजेंटों के अनुसार है । अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी वार्ड का परिणाम घोषित नही किया गया है । आधिकारिक परिणाम घोषित होने के बाद परिवर्तन हो सकता है ।

जिला पंचायत बलिया के  जीते उम्मीदवारों के नाम 

वार्ड नंबर 20 से हेमंती देवी पत्नी अक्षय लाल यादव एसपी

वार्ड नंबर 24 से दिनेश रक्षक 

वार्ड नंबर 28 से जनार्दन यादव

वार्ड नंबर 29 धनपति देवी माता श्याम कुमार भारती

वार्ड नंबर 25 से बसपा प्रत्याशी चंद्रभान

वार्ड नंबर 51 रजिया खातून माता मिंटू खान एसपी

वार्ड नम्बर 44 से गंगाजली देवी पत्नी विनोद यादव एसपी

वार्ड नंबर 45 से आनंद चौधरी पुत्र अम्बिका चौधरी बसपा

वार्ड नं 17 से कुंजन राजभर

वार्ड नंबर 16 से बसपा प्रत्याशी गुड्डू मालिक

वार्ड नम्बर 34 से बसपा प्रत्याशी शारदा भारती

वार्ड नम्बर 35 से बसपा प्रत्याशी जयराम प्रसाद

वार्ड नंबर 04 से राजीव कुमार यादव

वार्ड नंबर 27 से हरेराम यादव

वार्ड नंबर 52 से मानवेन्द्र सिंह की पत्नी बीजेपी

वार्ड नंबर 15 से विजय यादव

वार्ड नंबर 53 से किरण देवी पत्नी बरमेश्वर प्रधान एसपी

वार्ड नंबर 57 से विद्यावती देवी माता हिमांशु उपाध्याय 

वार्ड नंबर 54 से शमशा भाभी पिंटू जावेद एसपी

वार्ड नम्बर 56 बीजेपी प्रत्याशी अजय पांडेय की पत्नी

वार्ड नम्बर 58 गीता सिंह पत्नी विनोद सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी

वार्ड नंबर 11 से फागु भाई

वार्ड नंबर 09 से मानती देवी पत्नी राना प्रताप यादव

वार्ड नंबर 14 से ललिता देवी

वार्ड नंबर 39 से बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह दादा

वार्ड नंबर 47 से बसपा प्रत्याशी सीता देवी पत्नी संतोष राम 

वार्ड नंबर 43 से सपा प्रत्याशी बिरलाल यादव 

वॉर्ड न 29 से श्याम कुमार भारती

वार्ड 49 नंबर से बसपा प्रत्याशी अभय गिरी