Breaking News

अलविदा की नमाज के बाद जाकिर हुसैन ने गरीबो में बांटे वस्त्र व माक्स, सैनिटाइजर

 




विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। कांग्रेसी नेता  जाकिर हुसैन ने आखिरी जुम्मे के दिन अलविदा की नमाज के अवसर पर गरीबों में वस्त्र व माक्स, सैनिटाइजर का  वितरण किया । साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी के आदेशों के अनुसार अलविदा की   नमाज बलिया के किसी भी मस्जिद में नहीं हो सकी है । जाकिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने फोन पर सिटी मजिस्ट्रेट से बात की और सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दी गई है और पुलिस प्रशासन  के सख्त आदेश दिया है कि आप लोग अपने घर पर ही नमाज पढे़ ।

साथ ही हुसैन ने बताया कि इस समय महामारी में हमें इस करोना की दूसरी लहर से  बचना है साथ ही दूसरे को भी बचाना है और यह सब प्रक्रिया हमें स्वयं को अपनाना पड़ेगा और लोगों को 2 गज दूरी को हमेशा ध्यान में रखना होगा जिससे  हम स्वस्थ रह सकते हैं और दूसरों को भी स्वस्थ रख सकते हैं । अलविदा की नमाज पर मुसलमानों को जाकिर हुसैन ने संदेश दिया कि आप लोगों को इस अलविदा जुम्मे की ढेर सारी शुभकामनाएं । यह महीना( जकात- खेरात)का होता है सारे मुसलमान साल भर कमाते हैं  ईद के दिन  अपने कमाए में से 10 परसेंट को मस्जिदों व गरीबों में खर्च करते हैं ।साल का यह अलविदा जुम्मा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है आप लोग इस अलविदा जुम्मे का नमाज घर पर ही अदा करें ।