जाने क्यों रोगियो को L1 हॉस्पिटल में भर्ती होने से लगता है डर
डॉ सुनील ओझा
हल्दी बलिया ।। कोरोना के इलाज के लिये बनाये गये L1अस्पतालों में दुर्व्यवस्था की आ रही खबरों के चलते पॉजिटिव मरीज इनमे जाने को तैयार नही हो रहे है । वही कब आम लोगो मे वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता आयी है तो जिले में इसका स्टॉक ही खत्म हुआ जिम्मेदार बता रहे है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी अंतर्गत शुक्रवार व शनिवार को कोरोना रिपोर्ट आई लोगों में हड़कंप मच गया। 13 गांवों में कुल 55 कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं,जिसमें तीन लोगों को एल1 अस्पताल के लिए कहा गया लेकिन कोई अस्पताल जाने को तैयार नहीं है।इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए चिकित्सकों की टीम भेजी गई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी अंतर्गत रोहुआ गाँव में 12,कृपालपुर पांच,दिघार सात, बेलहरी में चार,जवहीं दियर में दो,पोखरा गांव में पांच,हल्दी गांव में दो,नीरुपुर में एक, मुढ़ाडीह में एक, बलिहार में एक, रामगढ़ में एक, रामपुर में दो, परसिया में एक व गंगापुर गांव में दो कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं।सोनवानी के अधीक्षक डा.मोकर्रम अहमद ने बताया कि ज्यादातर लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है,वहीं दवा भी दिया गया है।इनके अलावा चार लोगों को एल1 अस्पताल के लिए कहा गया है जिन्हें अस्पताल की जरुरत है लेकिन वे जा नहीं रहे हैं।जिसमें रोहुआ के तीन व पोखरा गांव का एक व्यक्ति है।रोहुआ के लोगों के घर बासडीहरोड पुलिस भी गई थी लेकिन वे लोग अस्पताल जाने से मना कर दिये।इस संबंध में विकास खंड बेलहरी के एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे ने बताया कि सभी गांवों के सचिवों को गांव को सेनिटाइज करने के लिए बोल दिया गया है।
कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या,पर टीका हुआ समाप्त
हल्दी बलिया ।। एक तरफ कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है, वही बलिया का जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पास इस रोग के लिये लगायी जा रही वैक्सीन ही नही है । ऐसे सवाल उठता है कि क्या केवल जांच व लॉक डाउन के सहारे ही कोरोना को रोकने का यत्न हो रहा है ?
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में शनिवार को काफी संख्या में लोग कोरोना टीका लेने के लिए गए थे, लेकिन वैक्सीन के अभाव में लोगों को मायूस हो अपने घर लौटना पड़ा।इस वावत पूछे जाने पर अधीक्षक डा.मोकर्रम अहमद ने बताया कि वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण कार्य बंद है।पूछा गया कि कब तक आयेगा तो बताया कि अभी जिले पर भी वैक्सीन नहीं है।