Breaking News

मोमबत्ती के सहारे हुआ मतदान, पसीने से लथपथ है पीठासीन अधिकारी, प्रशासन का उदासीन रवैया





ए कुमार

गोरखपुर ।। जिले में कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है । मतदान के मद्देनजर  से देखा जाय तो हर मतदाता में वोट डालने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मतदान के लिए मतदाता सुबह ही लाइन में लग गए। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। 


जिले में सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां कोरोना के प्रति कुछ लोगों की लापरवाही देखने को मिली है। बिना मास्क के ही कई मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर गमछा लगाए नजर आए। वही जो सबसे सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई की कुछ बूथों पर लाइट की व्यवस्था घंटों से गायब थी ,वहां मोमबत्ती से के सहारे वोटिंग कराई जा रही थी । बता दें कि कमरे में खिड़कियां भी नहीं लगी थी और पंखों और बिजली के ना होने से भारी गर्मी में पीठासीन अधिकारी पसीने से लथपथ है ।  इस मुद्दे सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात की गई तो उन्होंने कुछ ही देर में लाइट आने का भरोसा दिया लेकिन कई घंटों तक बिजली नहीं आ पायी ।






सेक्टर मजिस्ट्रेट का बयान सुनिये