Breaking News

बूढ़े मां बाप को सताया,तो हाथ से निकल जायेगी खानदानी संपत्ति



ए कुमार

लखनऊ ।। अपने ही बूढ़े मां बाप के साथ गलत व्यवहार करने वाले, इनको इनकी संपत्ति मिलने के बाद घर से निकालने वाले नालायक संतानों के लिये बुरी खबर है । ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिये योगी सरकार एक कानून ला रही है । इस कानून के अनुसार मां बाप की सेवा नही करने वाली संतानों को पारिवारिक सम्पतियों से बेदखल कर दिया जायेगा ।

   बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार  संपत्ति वापस लेने का कानून लाने जा रही है ।उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन (UPSLC) ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौंप दिया है।अगर कोई बुजुर्ग यह शिकायत करता है कि उसके बच्चे उसकी देखभाल नहीं करते हैं तो मां-बाप की ओर से अपने बच्चे को दी गई संपत्ति की रजिस्ट्री व दानपत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। यूपीएसएलसी ने कानून का अध्ययन करने के बाद पूर्व में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में यह बताया गया था कि कई बार बच्चे ही अपने बूढ़े माता-पिता को उनकी प्रॉपर्टी से बेदखल कर देते हैं या फिर उन्हें घर से निकालने के लिए उनसे पराएपन का व्यवहार करते हैं ।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर मामलों में यह भी देखा गया है कि बच्चे प्रॉपर्टी के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं ।