Breaking News

लखनऊ की हालत बद से बदत्तर,बोले डीएम सड़को पर मर रहे है लोग, लखनऊ में कोरोना मरीजों को म‍िलेगा निःशुल्क परामर्श, आइएमए ने जारी क‍िया हेल्पलाइन नंबर

 



हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल 

ए कुमार

लखनऊ ।। एक तरफ लखनऊ में कोरोना मरीजो की बेतहाशा बढ़ रही संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिये सिरदर्द बनी हुई है तो वही अब मौत के बढ़ रहे आंकड़ो से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी सकते में आ गये है और इनका यह कहते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है कि अब तो सड़को पर लोग मर रहे है ,स्थिति की भयावहता को दर्शाने के लिये काफी है । ऐसी विषम परिस्थिति में भी आज एक सुखद खबर यह आयी है कि इस महामारी की घड़ी में आईएमए ने लखनऊ के लोगो को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने की घोषणा की है ।

वही मौतों की संख्या में इजाफा होते देख नगर निगम ने भी बड़ा कदम उठाया है । लखनऊ नगर निगम ने कोविड लाशों के अंतिम संस्कार के लिए  80 प्लेटफॉर्म तैयार किये है । अभी तक केवल दो प्लेटफॉर्म पर ही दाह संस्कार हो रहा था । सुबह के लिए तैयार इन सभी 80 प्लैटफॉर्म्स पर लकड़ियों का इंतजाम किया गया है। बैकुंठधाम पर 50 और गुलालघाट पर 30 प्लेटफॉर्म बनाये गये है म



कोरोना संक्रमण से बेहाल लखनऊ वासियों की मदद करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर फिर आगे आए हैं। संक्रमितों की भारी संख्या के चलते ना तो उन्हें समय पर अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर मिल रहा है और ना ही डाक्टरों से परामर्श। ऐसे में मरीजों को ऑनलाइन व निशुल्क परामर्श मुहैया कराने के लिए आइएमए ने डॉक्टरों के नाम व हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सप्ताह में सातों दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हेल्पलाइन पर फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं।

इन नंबरों पर करें डॉटरों से संपर्क

📞डॉ आशुतोष शर्मा - 8418930911 

📞डॉ नईम अहमद शेख - 9616633000 

📞डॉ. प्रज्ञा खन्ना - 7311148300 

📞डॉ शाश्वत विद्याधर - 9532993071 

📞डॉ. अंकित कटियार - 8808901755 

📞डॉ. अनामिका पाण्डेय - 7234044555 

📞डॉ. उत्कर्ष बंसल - 9453450145 

📞डॉ. मोहिता भूषण - 9670966888 

📞डॉ. यशपाल सिंह - 8601260267 

📞डॉ प्रांजल अग्रवाल - 9415023972 

📞डॉ. पी.के. गुप्ता - 9415541789