Breaking News

गुंडा एक्ट में 6 माह के लिये जिला बदर हुए अभियुक्त के घर एसओ ने नोटिस का कराया तामिला, डुगडुगी पिटवाई

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर  जिलाधिकारी के आदेशानुसार  गुरुवार को उभाव पुलिस ने मुनादी कराकर स्थानीय गांव निवासी सद्दू को छह माह के लिए जिला बदर किये जाने की नोटिस अभियुक्त के माँ को रिसीव कराया।  उभाव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र गुरुवार को पुलिस बल के साथ उभाव गांव निवासी सद्दू के घर पहुँचे और मुहल्ले में लाउडस्पीकर और डुगडुगी बजवाकर स्वयं सूचना दिया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सद्दू को छः माह के लिए जिला बदर किया गया है।  उन्हें पूर्ण रूप से बाहर किया जाता है।



 जिला से बाहर रहने की दशा में प्रत्येक माह के 10 तारीख को  सद्दू को अपनी उपस्थिति थाना हलधरपुर जनपद मऊ को दर्ज कराना अनिवार्य है। इंस्पेक्टर मिश्र ने परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए आगाह किया कि हर दशा में सभी नियमो का पालन कराना आप सभी का भी दायित्व बनता है। उसके बाद इंस्पेक्टर ने सद्दू के छह माह के लिए जिला बदर का नोटिस उसके माँ को रिसीव करा दिया । इंस्पेक्टर ने बताया कि सद्दु के आपराधिक इतिहासों और कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए गुंडा सम्बन्धी धाराओं की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा छः माह के लिए जिला बदर किया गया है।