Breaking News

जब साधु ने ठोकी ताल ,तो मंत्री ने बांधी विजय की पगड़ी



 पवन कुमार यादव

लक्ष्मणपुर ( बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण का प्रकाशन होते ही गवई राजनीति चरम पर पहुंच गई है। कई लोगों के चेहरे से जहां खुशियां काफूर हो गई है तो वहीं इस बार एक क्षेत्र ऐसा है जहां जन-जन में खुशी की लहर दौड़ गई है। हम बात कर रहे हैं सोहाव ब्लाक के जिला पंचायत वार्ड नंबर 43 की, जो अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित हो गई है।सीट के आरक्षण का निर्धारण होते ही पिछले 20 वर्षों से क्षेत्रीय लोगों में सेवा का पर्याय बन चुके योगेंद्र प्रसाद यादव उर्फ साधु जी के चुनाव लड़ने का ऐलान करते ही और क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई। यही नही  क्षेत्रीय विधायक व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लक्ष्मणपुर चट्टी पर विजय की पगड़ी बांधकर एक बड़े जुलूस के साथ साधु जी के साथ सोहाव ब्लॉक तक गए और क्षेत्रीय लोगों से निःस्वार्थ सेवा करने वाले संत स्वभाव जोगिंद्र प्रसाद यादव साधु जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील भी की है। 

बता दें कि यह सीट 2015 में महिला, 2010 में अनुसूचित जाति , 2000 व 2005 में अनारक्षित थी। बावजूद इसके 2000 व 2005 में श्री साधु जी इसलिए चुनाव नहीं लड़े की उनका प्रण था कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद ही चुनाव लड़ेंगे। इनकी 21 वर्ष की तपस्या के बाद यह सीट ओबीसी के लिए घोषित हुई है, तब उन्होंने चुनावी समर में ताल ठोका है।