Breaking News

योगी सरकार के 4 सुनहले साल : कार्यक्रम में बोले मंत्री उपेन्द्र तिवारी- 24 मई को होगी 551 बेटियों की सामूहिक शादी






ओम प्रकाश राय

नरही(बलिया) ।।  आगामी 24 मई को फेफना विधान सभा की 551 बेटियों की सामूहिक शादी बड़े ही धूमधाम से होने जा रही है । यह घोषणा प्रदेश सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक उपेन्द्र तिवारी ने योगी सरकार के सफल 4 वर्ष ,नामक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नरही स्थित जूनियर हाई स्कूल में कही ।

बता दे कि योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे करने के अवसर पर मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के तहत विकासखंड सोहांव अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल नरही के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा संचालित महिला संबंधित योजनाओं विशेष रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। और इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1076,112,1098,108,व102 का जिक्र करते हुए आपातकालीन परिस्थिति में इनका  लाभ लेने हेतु महिलाओं को जागरूक किया। तथा सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए 3 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और तीन छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया। विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्षता नीतू राय व संचालन सीडीपीओ सोहांव सुरेंद्र नाथ यादव ने किया। इस अवसर पर सूर्य देव राय, नंदलाल सिंह, शशि कला तिवारी, बब्बन राय, अभय नारायण सिंह, भरत राय,सत्येंद्र सिंह रिंकू, अंजनी राय,शिवानंद राय,अनूप राय, कमलेश राय, पुष्कर राय, दीपू राय, राहुल राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।