Breaking News

सुखी सेवनिया में रेल दुर्घटना,एनडीआरएफ ने रेलवे के सहयोग से किया बचाव कार्य







11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) व पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल द्वारा किया गया मॉक अभ्यास

 भोपाल ।। आलोक कुमार सिंह उपमहानिरीक्षक 11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)   के निर्देशन में NDRF भोपाल की टीम व पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश  के जिला - भोपाल के सूखी सेवनिया में  रेलवे दुर्घटना से सम्बंधित मॉक अभ्यास किया गया । जिसमे भोपाल पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स , भोपाल नगर निगम, जिला चिकित्सालय के स्टाफ व एम्बुलेंस आदि को सम्मिलित किया गया ।मॉक अभ्यास में यह परिदृश्य बनाया गया कि कोचिंग स्पेशल ट्रेन के दो कोच दुर्घटना ग्रस्त हुए है जिनमे से एक वातानुकूलित कोच डिरेल और दूसरा स्लीपर कोच पलटी हो गया है  जिसमे 17 के आस पास यात्रियों की गंभीर रूप से घायल और फंसे होने की  संभावना व्यक्त की गई तत्पश्चात रेलवे के कर्मचारियों व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जाबाज रेस्क्युअर्स एवं सभी आपदा एजेंसी को एक्टिव करके रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।जिसमे आपदा मोचन बल के रेस्क्युवरो द्वारा रेल कोच में होरिजेंटल और वर्टीकल अप्रोच, टूल्स और इक्विपमेंट की मदद से बनाया गया कि विक्टिम को लिफ्ट करते समय किसी प्रकार का कोई दिक्कत व खरोच न आये । बनाये हुए अप्रोच द्वारा कुछ विक्टिम को स्ट्रेचर पर स्टेबल करके रोप रेस्क्यू तकनीक द्वारा सही तरीके से  उतार कर रेस्क्युअरों व मेडिकल स्टाफ द्वारा मेडिकल बेस पर ले जाया गया और तत्काल जरूरी ट्रीटमेंट मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर द्वारा दिया गया । और बाद में उन्हें एम्बुलेंस के द्वारा रेलवे अस्पताल भेजा गया।

इस संयुक्त मॉक अभ्यास का मुख्य मकसद ये रहा कि अगर मध्यप्रदेश में रेलवे दुर्घटना या किसी भी तरह का कोई हादसा हो जाता है तो हम किस प्रकार से फसें हुए  व हताहत लोगो को संयुक्त आपदा प्रबंधन का कार्य करेंगे व ज्यादा से ज्यादा लोगो को कम समय मे सुरक्षित कर लेंगे   ।

इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान डीआरएम  उदय बोरवनकर, अपर जिलाधिकारी उमरावसिंह मरावी सीनियर डीएसओ  एन के जैन,सीनियर डीएमई श्री अजय श्रीवास्तव, व रेलवे के सेफ्टी अधिकारी , व मेडिकल स्टाफ सम्मलित थे ।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के टीम कमांडर - निरीक्षक राम कुमार मालवीय , उपनिरीक्षक -सत्यजीत सिंह, रेस्क्यूअर - जरम सिंह, कमलेश तिवारी,  व अन्य मेडिकल स्टाफ एवं रेस्क्यूवर उपस्थित रहे ।