Breaking News

48 घण्टे में लूट का अनावरण कर शत प्रतिशत लूट का माल बरामद व लूटेरे पिस्टल सहित गिरफ्तार






बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों  के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रेवती पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है । पिछली 28 फरवरी 2021 को थाना क्षेत्र रेवती में चार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पिकअप के ड्राइवर को गोली मार कर पिकअप गाड़ी मय माल व 5000/- रू0  लूट की घटना को कारित किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना रेवती पर मु0अ0सं0-30/21 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था ।

 उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा  स्वाट टीम प्रभारी व प्र0नि0 रेवती को घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के क्रम में टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट की पिकअप को शराब सहित अभियुक्तगणों को बेचने के लिए बिहार ले जाते समय स्वाट व प्र0नि0 रेवती की संयुक्त टीम द्वारा पिपरौटा हल्दी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार 03 अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी पिकअप नं0 UP-60 T-5035 व उस पर लदी 107 पेटी 8PM व 8 पेटी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब लूटी हुई व लूट के 1600/- रू0 नकद एवं घटना में प्रयुक्त असलहे व जिन्दा व खोखा कारतूस व 01 अदद बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई । उक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 अभियुक्तगणों से अलग अलग व सम्मिलित रूप से पूंछतांछ में बताया गया कि हमे ये जानकारी मिली कि वादी पक्ष के लोग बलिया से शराब लोड करके बैरिया ले जायेंगे जिसे रास्ते में सुबह 5 बजे के आस-पास रेलवे फाटक पर हमने योजना बनाकर उक्त पिकअप को लूटा था और आज शराब लाद कर बिहार बेचने जा रहे थे कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिये गये ।

उक्त घटना का त्वरित व सफल अनावरण कर शत प्रतिशत बरामदगी करने वाली टीम को प्रोत्साहन हेतु  पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/- रू0 का नकद पुरस्कार घोषित किया गया ।




घटना कारित करने वाले गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव नि. दलछपरा थाना रेवती जनपद बलिया ।

2. धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि. भाखर थाना रेवती जनपद बलिया ।

3. कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह नि. भरसौता थाना हल्दी जनपद बलिया । स्थाई पता- जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी 

1. 01 अदद लूटी गयी बोलेरो पिकअप नं0- UP-60 T-5035 व उसमें लदी 115 पेटी अंग्रेजी शराब (बकब्जा अभियुक्तगण)

2. लूट के 1600/- रू0 (बकब्जा अभियुक्तगण)

3. 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 03 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर (बकब्जा अभि0 धीरज)

4. 01 अदद तमंचा .303 बोर, 01 अदद कारतूस .303 बोर (बकब्जा अभि0 कृष्णा)

5. 01 अदद बुलेट मोटर साइकिल प्रयुक्त घटना (बकब्जा अभि0 विशाल)

                 फरार अभियुक्त

1- रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर नि. भटवलिया थाना रेवती जनपद बलिया ।

अभियुक्त कृष्णा का अपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0-230/18 धारा 147,148,336,341,353,504 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम 

1.  यादवेन्द्र पाण्डेय प्र0नि0 रेवती मय हमराही फोर्स ।

2.  राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम बलिया ।

3. उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम मय हमराही फोर्स ।