Breaking News

लखनऊ,प्रयागराज, आगरा के नाम बना शर्मनाक रिकॉर्ड ?

 


ए कुमार

लखनऊ ।। देश व प्रदेश में घटित अपराधों के आधार पर शहरों की रेटिंग जारी की गई है । इस सूची के अनुसार महिलाओं और बच्चों पर अपराध के मामले में देश में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम  कुल 3390 आपराधिक मामलों के साथ शर्मनाक रिकार्ड बना है । देश मे लखनऊ को 4था स्थान मिला है ।

 वही संगम नगरी प्रयागराज को इस सूची में देश मे 18 वा स्थान और कुल 2544 आपराधिक मामलों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है । ताजमहल के लिये मशहूर आगरा शहर भी आपराधिक घटनाओं से भरा पड़ा है । इसको पूरे देश मे 26 वा और कुल 2318 आपराधिक घटनाओं के कारण प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है ।

 प्रदेश के टॉप 10 शहरों की सूची निम्न है ---


1-लखनऊ (देश में रैंक- 4, अपराधिक मामले 3390)


2-प्रयागराज ( देश मे रैंक- 18 और 2544 मामले)


3- आगरा (देेेश में रैंक-26 कुल मामले 2318)


4- कानपुर नगर (देश मे रैंक- 27 और 2311 मामले)


5- अलीगढ़ (देेेश में रैंक-30 कुल 2251मामले)


6-गाजियाबाद (देेेश में रैंक-31 कुल 2227 मामले)


7- बरेली (देश मे रैंक- 32 कुल 2220 मामले)


8- हरदोई (देश मे रैंक-50 कुल 1855मामले)


9- मेरठ (देश मे रैंक-52 कुल 1827मामले)


10- वाराणसी (देश मे रैंक-61 कुल 1721मामले)