Breaking News

सवाल पूछने पर न्यूज़ 18 के पत्रकार पर भड़के अखिलेश यादव , बाउंसरों ने की पत्रकारों की पिटाई

 


ए कुमार

मुरादाबाद ।। यूपी के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। आरोप है कि पत्रकारों को अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछे जाने से भी रोका गया। दूसरी ओर, सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। राशिद सिद्दीकी ने कहा, 'सपा के मुखिया अखिलेश यादव को घटना के लिए खेद व्यक्त करना चाहिएl यूनियन शीघ्र ही बैठक करके आंदोलन की रणनीति तैयार करेगीl प्रशासन को फरीद शम्सी के अच्छे उपचार की व्यवस्था करनी चाहिएl'

 

मुरादाबाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीसी में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की, टीवी चैनल के रिपोर्टर को लगी चोट


 बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश के सामने किसी पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई हो। इससे पहले खुद अखिलेश ने सवाल पूछने वाले एक रिपोर्टर से कहा था कि तुम कितने में बिके हुए हो। लगभग एक हफ्ता पहले हाथरस में छेड़छाड़ के मामले में जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो अखिलेश ने कहा- 'बस इतने में बिक गए तुम। जो तुम बिक गए हो तो अपने चैनल का नाम बता दीजिए। अगर हैसियत हो तो बताओ। बिके हुए लोग हो तुम।'





मुरादाबाद के हॉलिडे रीजेंसी होटल का मामला। 


पत्रकारों के तीखे सवालो से घबराकर कराया पत्रकारों पर जानलेवा हमला.

सवाल पूछने पर न्यूज़ 18 के पत्रकार पर भड़के अखिलेश यादव